फ़रवरी 8, 2025 8:48 पूर्वाह्न

printer

जम्मू कश्मीरः मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण कार्यक्रम के तहत 338 आंगनवाड़ी केंद्रों को मंजूरी

केंद्र सरकार ने दूसरे चरण के मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण कार्यक्रम के तहत जम्मू कश्मीर में बेहतरी के लिए 338 आंगनवाड़ी केंद्रों को मंजूरी दी है। विकसित सक्षम आंगनबाडी केन्‍द्रों में बच्चों और माताओं के लिए एलईडी स्क्रीन, जल शोधक, पोषण वाटिका और शिक्षण सामग्री होगी। इस पहल के तहत, पोषण और प्रारंभिक देखभाल सेवाओं में सुधार लाने का लक्ष्य रखा गया है।

 

    पूरे भारत में दो लाख आंगनवाड़ी केंद्रों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। अगले पांच वर्षों में 50 हजार नए आंगनवाड़ी केंद्र बनाने की योजना है। साथ ही, सरकार ने सभी लघु आंगनबाड़ियों को पूरी तरह विकसित आंगनवाड़ी केंद्रों के रूप में विकसित करने का आदेश दिया है।