मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 21, 2025 9:25 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: बडगाम और नगरोटा विधानसभा सीट पर 33 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये

जम्मू-कश्मीर के बडगाम और नगरोटा विधानसभा क्षेत्रों के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि समाप्त होने तक कुल 33 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं। 27-बडगाम सीट के लिए 20 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। 77-नगरोटा सीट के लिए 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। बडगाम सीट के लिए, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार आगा सैयद महमूद, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार आगा मुंतज़िर मेहदी, भारतीय जनता पार्टी के आगा सैयद मोहसिन, निर्दलीय उम्मीदवार नज़ीर अहमद खान, मुंतज़िर मोहिउद्दीन, जिबरान डार और आम आदमी पार्टी की दीबा खान उन 20 उम्मीदवारों में शामिल हैं जिन्होंने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

 

नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन, सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने बडगाम में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपने पर्चे दाखिल किए। नगरोटा सीट के लिए भाजपा की देवयानी राणा, पैंथर्स पार्टी के हर्षदेव सिंह और नेशनल कॉन्फ्रेंस की शमीम बेगम उन 13 उम्मीदवारों में शामिल हैं जिन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। बडगाम और नगरोटा सीटों के लिए चुनाव 11 नवंबर को होना है और मतगणना 14 नवंबर को होगी। बडगाम सीट पर उपचुनाव इसलिए ज़रूरी हो गया था क्योंकि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 2024 के विधानसभा चुनावों में दोहरी जीत के बाद अपने पारंपरिक गढ़ गंदेरबल को बरकरार रखने के लिए यह सीट खाली कर दी थी। नगरोटा सीट पिछले साल अक्टूबर में भाजपा नेता देविंदर सिंह राणा के निधन के कारण खाली हुई थी।