जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय बीमारी के कारण आज बढाल गांव के 11 मरीजों को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शमीम अहमद ने बताया कि सभी मरीज फिलहाल खतरे से बाहर हैं और किसी को भी वेंटिलेटर या गहन चिकित्सा इकाई में देखभाल की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने यह भी बताया कि इन मरीजों में कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं। राजौरी जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर बढाल गांव में इस अज्ञात बीमारी के कारण अब तक सत्रह लोगों की मौत हो गई है।
कई स्थानीय और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसियां बीमारी का पता लगाने में जुटी हैं, हालांकि अब तक की जांच में इसके प्रसार की पुष्टि नहीं हुई है।