मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 10, 2024 9:42 अपराह्न

printer

जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने ई दिल्ली में राज्य मंत्रियों के साथ उच्च-स्तरीय समीक्षा-बैठक की

जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने आज नई दिल्ली में पंजाब, मध्य प्रदेश और बिहार के ग्रामीण स्वच्छता के प्रभारी राज्य मंत्रियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की।

 

इस दौरान उन्‍होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक बुनियादी ढांचा लक्ष्य नहीं है, बल्कि एक व्यवहारिक मिशन है जो ग्रामीण समुदायों के स्वास्थ्य और सम्मान को आकार देता है।

 

    श्री पाटिल ने इस बात पर जोर दिया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण परिवर्तन की आधारशिला है। उन्होंने राज्यों से महिला स्वयं सहायता समूहों, क्षेत्रीय नेताओं और निजी क्षेत्र के उद्यमों को शामिल करके समुदाय-नेतृत्व वाले दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के प्रयासों को तेज करने की बात कही।

 

बैठक में प्रगति का आकलन और चुनौतियों का समाधान तथा ग्रामीण भारत में स्थायी स्वच्छता के लिए रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला