जनवरी 15, 2026 8:30 पूर्वाह्न

printer

जयपुर में किया जा रहा है 78वीं सेना दिवस परेड का आयोजन

जयपुर में आज 78वें सेना दिवस परेड का आयोजन है। परेड की शुरुआत सुबह लगभग 10 बजे से होगी। जगतपुरा के महल रोड पर सेना अपने अनुशासन, शक्ति और आधुनिक सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन करेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी परेड में शामिल रहेंगे। अंतिम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सुरक्षा कड़ी कर दी गई हैं। इस वर्ष का यह आयोजन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि पहली बार सेना दिवस परेड किसी पारंपरिक छावनी क्षेत्र से बाहर आयोजित की जा रही है।