सितम्बर 4, 2024 11:22 पूर्वाह्न

printer

जबलपुर ने देशभर में दूसरे सबसे स्वच्छ वायु वाले शहर होने का गौरव प्राप्त किया

मध्य प्रदेश के जबलपुर ने देशभर में दूसरे सबसे स्वच्छ वायु वाले शहर होने का गौरव प्राप्त किया है। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2024’ में जबलपुर ने देशभर के 131 शहरों को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है। पहले स्थान पर सूरत है। निगमायुक्त प्रीति यादव ने बताया कि जबलपुर देश में दूसरे स्थान पर और प्रदेश के शहरों में प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सड़क की धूल नियंत्रण और निर्माण कचरे का वैज्ञानिक निस्तारण जैसे कई कदम उठाए गए हैं।