मई 12, 2025 3:35 अपराह्न

printer

आईटी, धातु, रियल्टी और सेवा-क्षेत्र में लगभग 5 प्रतिशत की तेज़ी

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक और निफ्टी आज दोपहर 3.3 प्रतिशत से अधिक की मजबूत बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

 

अमरीका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध विराम की घोषणा सहित सकारात्मक वैश्विक संकेतों ने निवेशकों के विश्‍वास को बढ़ावा दिया है। आईटी, धातु, रियल्टी और सेवा-क्षेत्र में लगभग 5 प्रतिशत की तेजी देखी गई।

 

ताजा समाचार मिलने तक 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक दो हजार 657 अंक बढ़कर 82 हजार 112 पर और निफ्टी 828 अंक बढ़कर 24 हजार 836 पर पहुंच गया।