सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री एल. मुरुगन ने कहा है कि यह समय पंजाब के बाढ़ पीड़ितों का साथ देने का है। राज्यमंत्री मुरूगन पंजाब के दो दिन के दौरे पर हैं। राज्यमंत्री मुरूगन ने रूपनगर में कहा कि केंद्र सरकार पंजाब के लोगों को हर संभव सहायता दे रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब को राज्य आपदा राहत कोष में 12 हजार करोड़ रुपये पहले से मौजूद है, लेकिन राज्य के मंत्रियों को इसकी जानकारी नहीं है। श्री मुरूगन ने कहा कि अंतर-मंत्रालयी टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद, राज्य के लिए और राहत सहायता पर विचार किया जाएगा।
राज्यमंत्री मुरुगन ने कहा कि अवैध खनन के कारण पंजाब में बाढ़ का प्रकोप बढ़ा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र के अन्य मंत्री भी प्रभावित इलाक़ों का दौरा करेंगे।