मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 21, 2025 7:54 पूर्वाह्न

printer

ISSF जूनियर विश्‍व कप में एड्रियन करमाकर ने रजत पदक जीतकर भारत का पदक खाता खोला

निशानेबाजी में कल जर्मनी के सुहल में आईएसएसएफ जूनियर विश्‍व कप की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में एड्रियन करमाकर ने रजत पदक जीतकर भारत का पदक खाता खोला। इस बीस वर्षीय खिलाड़ी ने 626.7 का स्‍कोर किया जो स्‍वर्ण पदक जीतने वाले स्‍वीडन के जेस्पर जोहान्सन से सिर्फ 0.3 अंक कम है। एड्रियन इससे पहले वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में भारत जूनियर्स का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं। एड्रियन के प्रदर्शन ने इस स्‍पर्धा में जूनियर वर्ग में एक नया राष्‍ट्रीय रिकार्ड कायम किया है।