दिसम्बर 24, 2025 10:00 पूर्वाह्न

printer

इसरो आज अमरीका के एएसटी स्पेसमोबाइल ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 संचार उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो आज सुबह ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 संचार उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा। यह प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया जाएगा। इस मिशन में भारत के सबसे शक्तिशाली प्रक्षेपण यान, एलवीएम-3 का उपयोग किया जाएगा।

 

ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 उपग्रह को अमरीका के एएसटी स्पेसमोबाइल ने तैयार किया है। इसे अंतरिक्ष से सीधे मोबाइल ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्‍य से डिज़ाइन किया गया है। इस उपग्रह से स्मार्टफोन पर 4जी और 5जी सेवाएं भी मिल सकेंगी। दूरदराज और कम सुविधा वाले क्षेत्रों में यह विशेष रूप से उपयोगी होगा।