मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 30, 2024 10:15 अपराह्न | ISRO | SPADEX | spadex mission

printer

इसरो ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से SPADEX मिशन को सफलतापूर्वक किया लॉन्च

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो आंध्रप्रदेश के श्री हरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से स्‍पेडेक्‍स मिशन को सफलतापूर्वक किया लॉन्च।

 

इसरो SPADEX मिशन के रूप में जाना जाने वाला अपना ‘स्‍पेस डॉकिंग परीक्षण’ प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 60 से श्री हरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक लॉन्च किया। चेजर के नाम से जाना जाने वाला एसडीएक्‍स-01 और टारगेट के नाम से जाना जाने वाला एसडीएक्‍स-02 जैसे दो उपग्रहों को 55 डिग्री झुकाव पर 470 किमी की वृत्ताकार कक्षा में स्थापित किया जाएगा, जिसका स्थानीय समय चक्र लगभग 66 दिन का होगा। टारगेट और चेज़र दोनों उपग्रहों को दस से बीस किलोमीटर की दूरी पर एक ही कक्षा में स्‍थापित किया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला