मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 28, 2025 9:07 अपराह्न

printer

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से अपने ऐतिहासिक 100वें प्रक्षेपण की तैयारी में है इसरो

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो, आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से अपने ऐतिहासिक सौवें प्रक्षेपण की तैयारी कर रहा है। कल सवेरे छह बजकर 23 मिनट पर जीएसएलवी एफ-15 रॉकेट, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरेगा। यह एनवीएस-02 नेविगेशन उपग्रह को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में ले जाएगा।

 

एनवीएस-02 उपग्रह, भारतीय नक्षत्र प्रणाली के साथ दूसरी पीढ़ी के नेविगेशन का हिस्सा है, जो भारत की स्वतंत्र क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली है, जिसे भारत में उपयोगकर्ताओं के साथ-साथ भारतीय भूभाग से लगभग डेढ हजार किलोमीटर आगे तक फैले क्षेत्र को सटीक स्थिति, वेग और समय सेवा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

 

जीएसएलवी एफ-15 स्वदेशी क्रायोजेनिक चरण के साथ जीएसएलवी की 8वीं परिचालन उड़ान है और भारत के स्पेसपोर्ट श्रीहरिकोटा से सौंवा प्रक्षेपण है।