मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 14, 2025 6:03 अपराह्न

printer

इसरो ने उपग्रह प्रक्षेपण के माध्‍यम से लगभग 14 करोड 30 लाख अमरीकी डॉलर के विदेशी राजस्‍व का सजृन किया

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने उपग्रह प्रक्षेपण के माध्‍यम से लगभग 14 करोड 30 लाख अमरीकी डॉलर के विदेशी राजस्‍व का सजृन किया है। अंतरिक्ष विभाग ने कहा है कि पिछले दस वर्षों के दौरान इसरो ने कुल तीन सौ 93 विदेशी और तीन भारतीय उपग्रहों का प्रक्षेपण किया है।

 

जनवरी 2015 और दिसम्‍बर 2024 के बीच यह सभी उपग्रह इसरो के पीएसएलवी, एलवीएम3 और एसएसएलवी प्रक्षेपण वाहनों से इन उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया।

 

इसरो ने अमरीका, ब्रिटेन, सिंगापुर और अनेक विकसित देशों सहित 34 देशों के उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं।