इस्राइल की सुरक्षा-कैबिनेट ने हमास के साथ बंधकों की रिहाई और युद्ध विराम समझौते को मंजूरी दे दी है और सरकार को इसे स्वीकार की सिफारिश की है। यह समझौता गजा में जारी भयानक संघर्ष समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
कतर, संयुक्त राज्य अमरीका और मिस्र द्वारा प्रस्तावित इस समझौते से चल रही हिंसा पर रोक लगेगी, जिससे दोनों पक्षों में जानमाल की काफी हानि हुई है। इस्राइली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने कल कहा कि सुरक्षा कैबिनेट ने कूटनीतिक, सुरक्षा और मानवीय पहलुओं के मूल्यांकन के बाद यह समझौता स्वीकार करने सिफारिश की है।
यह समझौता कल से प्रभावी होगा। तीन महिला बंधकों को कल शाम 4 बजे तक रिहा कर दिए जाने की संभावना है।