मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 20, 2024 10:22 पूर्वाह्न | International Court | Israel | West Bank and East Jerusalem

printer

वेस्‍ट बैंक और पूर्वी येरूशलम में इस्राइल की मौजूदगी को अवैध- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय

    अन्‍तर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय ने वेस्‍ट बैंक और पूर्वी येरूशलम में इस्राइल की मौजूदगी को अवैध बताया है। अन्‍तर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय ने यह भी कहा कि वेस्‍ट बैंक और गजा में इस्राइल की बस्तियां बसाने की नीति गैरकानूनी है। न्‍यायालय ने इस्राइल को बस्तियां बसाने की सभी गतिविधियों को तुरंत रोकने और अपने कब्‍जे वाले क्षेत्रों में मौजूद लोगों को हटाने की सलाह दी है। अन्‍तर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय के अनुसार उसकी यह सलाह कानूनी रूप से बाध्‍यकारी नहीं है लेकिन नैतिक अधिकार रखती है और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय कानून को परिभाषित कर सकती है। इस्राइल के नेताओं ने अन्‍तर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय के इस फैसले की निंदा की है जबकि फिलिस्‍तीन के नेताओं ने सराहना की है। अन्‍तर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय ने वेस्‍ट बैंक और गजा में इस्राइल की मौजूदगी की वैधता पर पहली बार अपनी राय व्‍यक्‍त की है। इस्राइल ने 1967 की लड़ाई में इस क्षेत्र में कब्‍जा कर लिया था।