मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 3, 2024 9:01 अपराह्न

printer

इस्राइल के उद्योग और अर्थव्‍यवस्‍था मंत्री नीर बरकैट ने प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की

इस्राइल के उद्योग और अर्थव्‍यवस्‍था मंत्री नीर बरकैट ने आज विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की। श्री नीर बरकैट भारत यात्रा पर हैं। दोनों मंत्रियों की बैठक में विशेष रूप से अंतरिक्ष और क्‍वांटम प्रौद्योगिकी के स्‍टार्टअप्‍स में सहयोग पर चर्चा हुई। उन्‍होंने कृषि और स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्रों में नवाचार पहल में सहयोग पर भी विचार-विमर्श किया।

 

    बैठक के दौरान डॉ. सिंह ने भारत के राष्‍ट्रीय क्‍वांटम मिशन की क्रांतिकारी क्षमता पर बल देते हुए कहा कि यह भारत की प्रौद्योगिकीय आकांक्षाओं की बुनियाद है। उन्‍होंने इस्राइल के स्‍टार्टअप्‍स को महत्‍वपूर्ण क्‍वांटम प्रौद्योगिकियों के विकास के क्षेत्र में भारतीय संस्‍थानों के साथ भागीदारी के लिए निमंत्रण दिया। अं‍तरिक्ष पारिस्थितिकी में भारत की वृद्धि पर बल देते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि भारत के साथ सहयोग के लिए इस्राइल के अंतरिक्ष स्‍टार्टअप्‍स के लिए असीम संभावनाएं हैं।

 

    दोनों मंत्रियों ने सेमीकण्‍डक्‍टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंटरनेट  ऑफ थिंग्‍स के क्षेत्रों में भागीदारी तलाशने पर भी चर्चा की। डॉ. सिंह ने इस्राइल की कम्‍पनियों को इन महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में भारत को विश्‍वसनीय भागीदार के रूप में देखने के लिए प्रोत्‍साहित किया।

 

उन्‍होंने मोबाइल विनिर्माण और 5जी सहित स्‍वदेशी तकनीकी विकास में भारत के प्रयासों का भी जिक्र किया।