अगस्त 1, 2024 7:24 अपराह्न | हमास कमांडर-मारा गया

printer

इजराइल की सेना ने हमास के सैन्‍य कमांडर मोहम्मद दइफ के पिछले महीने दक्षिणी गाजा में एक हवाई हमले में मारे जाने की पुष्टि की

 

इजराइल की सेना ने हमास के सैन्‍य कमांडर मोहम्मद दइफ के पिछले महीने दक्षिणी गाजा में एक हवाई हमले में मारे जाने की पुष्टि की है। इस्राइली सेना ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने की 13 तारीख को खान यूनिस इलाके में दइफ को निशाना बनाकर हमला किया गया था। तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिये की हत्या के एक दिन बाद इस्राइली सेना ने दइफ के मारे जाने की पुष्टि की है।

दइफ हमास की सैन्य शाखा, क़ासम ब्रिगेड के संस्थापकों में से एक थे और 20 से अधिक वर्षों से इसका नेतृत्व कर रहे थे। माना जाता है कि दइफ 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़राइल पर हमास के हमले के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक था।  

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला