अगस्त 25, 2024 1:37 अपराह्न

printer

इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने देश में 48 घंटे के लिए आपात स्थिति की घोषणा की

इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने आज सुबह देश में 48 घंटे के लिए आपात स्थिति की घोषणा की है। इजरायली सेना के लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ हमला शुरू करने के बाद यह घोषणा की गई है। आपात स्थिति भारतीय समय के अनुसार सुबह 8:30 बजे से लागू हो गई है। इसका उद्देश्‍य इजरायली रक्षा बलों को महत्वपूर्ण निर्देशों को लागू करने के लिए सशक्त बनाना है। इनमें लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाना और संवेदनशील स्थानों को बंद करना शामिल है। इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच बढते संघर्ष को देखते हुए आपात स्थिति लगाने का फैसला लिया गया है। इस बीच, हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में 300 से अधिक रॉकेट दागने और विस्फोटक सामग्री से लैस कई ड्रोन छोड़ने का दावा किया है।