मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 26, 2024 7:23 पूर्वाह्न

printer

इस्राइल के सेना प्रमुख ने सेना को लेबनान में आशंकित हमले के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए

इस्राइल तथा हिजबुल्‍लाह के बीच संघर्ष में बढ़ोतरी के मद्देनजर इस्राइल के सेना प्रमुख ने लेबनान में आशंकित हमले के लिए सेना को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश तब दिया गया, जब इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने सीमा पार हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी बढ़ा दी है। वर्ष 2006 के बाद यह सबसे घातक हवाई हमला है।

लेबनान के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बोउ हबीब के अनुसार इस युद्ध के कारण लेबनान में लगभग पांच लाख लोग पहले ही विस्थापित हो चुके हैं। लेबनान के वित्त मंत्री अमीन सलाम ने तत्काल राजनीतिक समाधान के संभावित नुकसान के प्रति आगाह किया है। उन्होंने एक महीने के मानवीय संकट का व्यय कम से कम 13 करोड़ 50 लाख डॉलर होने का हवाला दिया है। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने एक संदेश में कहा कि हिजबुल्लाह को अभूतपूर्व जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। नेतन्याहू ने हजारों इस्राइल वासियों को उत्तरी सीमा क्षेत्रों में स्थित उनकी घर वापसी में सुविधा पहुंचाने की अपनी वचनबद्धता दोहराई।