मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 6, 2024 8:14 पूर्वाह्न

printer

इजरायल के युद्धक विमानों ने लेबनान की राजधानी बेरूत के उपनगरीय इलाकों में हवाई हमले किए

इजरायल के युद्धक विमानों ने कल रात लेबनान की राजधानी बेरूत के उपनगरीय इलाकों में हवाई हमले किए। इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि इन हमलों में हिज़्बुल्लाह की मिसाइल और रॉकेट क्षमता काफी हद तक नष्ट कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इजरायल लेबनान द्वारा सीमा के पास बनाई गई सुरंग को भी नष्ट कर रहा है।
 
श्री नेतन्याहू ने मौजूदा संकट के राजनीतिक समाधान और इजरायल को हथियारों की आपूर्ति रोकने के संबंध में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बयान की निंदा की है। इसके जवाब में श्री मैक्रों के कार्यालय ने कहा कि श्री नेतन्याहू का बयान फ्रांस और इजरायल की मैत्री के अनुकूल नहीं है।
 
इजरायली सेना 23 सितंबर से लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रही है। इन हमलों में हिज़्बुल्लाह के महासचिव हसन नसरल्ला सहित कई प्रमुख नेता मारे गए हैं। इजरायल ने लेबनान में जमीनी कार्रवाई भी शुरू की है।