मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 3, 2024 4:20 अपराह्न

printer

इस्राइली विशेष बलों ने उत्‍तरी लेबनान में हिजबुल्‍लाह के एक आतंकवादी को पकड़ा

इस्राइली विशेष बलों ने उत्‍तरी लेबनान में एक छापे के दौरान हिजबुल्‍लाह के एक आतंकवादी को पकड़ लिया है।

इस्राइल के नौसेना शायेत 13 कमांडो इकाई ने बेरूत से लगभग तीस किलोमीटर उत्‍तर बटरून में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस्राइली सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी की पहचान इमाद अम्‍हाज के रूप में हुई है। जो कथित तौर पर हिजबुल्‍लाह के नौसैनिक अभियानों की देखरेख करता है, उसे सफलता पूर्वक इस्राइली क्षेत्र में वापस ले जाया गया।

 

इस्राइली रक्षा बलों ने पुष्टि की है कि पकडे गये आतंकवादी से वर्तमान में उनकी सैन्य खूफिया इकाई द्वारा पूंछताछ की जा रही है। लेबनानी सैन्‍य अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि  इस्राइली नौसेना बल बटरून में उतरे और एक लेबनानी नागरिक को पकड लिया।