इस्राइल सरकार ने कहा है कि इस्राइली सुरक्षा-बल हिज़बुल्लाह के साथ हुए संघर्ष-विराम समझौते में निर्धारित साठ दिन की समय सीमा के बाद भी दक्षिणी-लेबनान में मौजूद रहेंगे, क्योंकि उसकी शर्तों को पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है। इस्राइल के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार हिज़बुल्लाह के साथ हुए समझौते के तहत हिज़बुल्लाह के लड़ाकों और हथियारों को लितानी नदी के दक्षिणी इलाकों से हटना है।
नवम्बर में हुए संघर्ष विराम समझौते के अनुसार इस्राइली सैनिक और हिज़बुल्लाह के लड़ाके इस वर्ष 26 जनवरी तक दक्षिणी लेबनान से हटने पर सहमत हुए थे, लेकिन लेबनान के सुरक्षाबल अब भी इस क्षेत्र में तैनात हैं।
दूसरी ओर, हिज़बुल्लाह ने बृहस्पतिवार को चेतावनी दी थी कि अगर इस्राइली सेना रविवार के बाद भी लेबनान में रहती है, तो इसे समझौते का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन माना जाएगा।
इस्राइल की सेना ने अक्तूबर 2023 में दक्षिणी लेबनान पर हमला किया था, जिससे हिज़बुल्लाह के साथ इस्राइल का संघर्ष शुरू हुआ था, जो एक वर्ष तक चला। इस दौरान हिज़बुल्लाह ने हमास के साथ मिलकर इस्राइल के नियंत्रण वाले क्षेत्र पर हमले किए थे।