इस्रायल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने पुष्टि की है कि गाज़ा में हमास का नेता मोहम्मद सिनवार मारा जा चुका है। उसकी मौत इस महीने के शुरु में इस्राइल के एक हवाई हमले में हुई। सिनवार हमास नेता याह्या सिनवार का भाई था। संसद में श्री नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइल हमास के विरुद्ध जंग में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। उन्होंने यह भी कहा कि हाल के इस्राइली हमले गाज़ा में हमास के नियंत्रण वाले ठिकानों को ध्वस्त करने पर केन्द्रित रहे हैं।
इस महीने की 13 तारीख़ को खान यूनिस में इस्राइली सेना और शिन बेट के एक साझा हमले में गाज़ा यूरोपीय अस्पताल के नीचे एक बंकर को निशाना बनाया गया था। गाज़ा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार हवाई हमले में 26 लोग मारे गए थे। इन्हीं मृतकों में मोहम्मद सिनवार भी शामिल था।
श्री नेतन्याहू ने यह भी बताया कि गाज़ा में 20 बंधक अब भी जीवित हैं, जबकि 38 बंधकों की मृत्यु हो चुकी है।