अगस्त 20, 2024 6:53 पूर्वाह्न

printer

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक के बाद बंधकों की रिहाई के संबंध में एक प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यरुशलम में अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ तीन घंटे चली बैठक के बाद बंधकों की रिहाई के संबंध में एक प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है। उनके कार्यालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने बंधकों को छोड़ने के संबंध में अमरीका के उस प्रस्ताव को लेकर इस्राइल की प्रतिबद्धता दोहराई है, जिसमें इस्राइल की सुरक्षा आवश्यकताओं की भी चर्चा की गई है। इस वक्‍तव्‍य के जरिए श्री नेतन्याहू ने पहली बार अमरीकी फार्मूले का सार्वजनिक रूप से अनुमोदन किया है।

अमरीकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने श्री नेतन्याहू के साथ बैठक को बेहद रचनात्मक बताया और कहा कि इस्राइल के प्रधानमंत्री ने प्रस्ताव को स्वीकार करने की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी कहा कि अब हमास नेतृत्व को भी ऐसा ही करना है। इसके बाद इस मामले के मध्यस्थ-अमरीका, मिस्र और कतर की सहायता से दोनों पक्ष साथ आएंगे और यह स्पष्ट करेंगे कि समझौते के अंतर्गत वे अपनी प्रतिबद्धताओं को किस तरह से लागू करेंगे। अमरीका के प्रस्ताव के अंतर्गत युद्ध विराम के लिए बंधकों की रिहाई के समझौते को इस सप्ताह के अंत तक अंतिम रूप दिया जा सकेगा।

इस बीच, रविवार की रात को हमास ने अमरीकी फार्मूले को खारिज कर दिया। हमास ने नेतन्याहू पर नई शर्तें और मांग थोपने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे बातचीत तोड़ना चाहते हैं और गाजा में युद्ध लंबे समय तक खींचना चाहते हैं। हमास ने यह भी दावा किया कि अमरीका की मदद से प्रस्‍ताव को इस्राइल की मांगों के आधार पर तैयार किया गया है।