जून 10, 2025 6:25 अपराह्न

printer

इजरायली नौसेना के जहाजों ने हौसी नियंत्रित यमन के बंदरगाह शहर हुदैदाह में हमला किया

इजरायली नौसेना के जहाजों ने हौसी नियंत्रित यमन के बंदरगाह शहर हुदैदाह में हमला किया है। सेना ने कहा कि हमले इजराइल को निशाना बनाने वाली हौसी मिसाइलों के जवाब में किए गए। इस बीच, हताहतों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।

 

हौसी नियमित रूप से गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इजराइल पर मिसाइलें दागता है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला