सितम्बर 30, 2024 8:33 अपराह्न

printer

इज़रायली सेना ने कहा है कि उसने लेबनान पर हवाई हमले किए

इज़रायली सेना ने कहा है कि उसने लेबनान पर हवाई हमले किए हैं। इज़राइल रक्षा बलों ने कहा है कि इन हमलों में हिज़्बुल्लाह द्वारा हथियार रखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इमारतों और  दर्जनों रॉकेट लॉन्चरों को निशाना बनाया गया है।

 

उसने यह भी कहा है कि दक्षिणी लेबनान के विभिन्न हिस्सों में हिजबुल्लाह द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सैन्य इमारतों पर भी हमला किया गया है। लेबनानी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं, और सैकड़ों घायल हुए हैं।

 

    एक अन्‍य घटनाक्रम में फिलिस्तीनी आतंकवादी गुट हमास ने घोषणा की कि लेबनान में उसके नेता फतेह शेरिफ अबू अल-अमीन, दक्षिणी लेबनान में एक इजरायली हवाई हमले में परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मारे गए थे।

 

पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फिलिस्तीन ने यह भी बताया कि बेरूत के कोला जिले पर हमले में उसके तीन नेता मारे गए हैं।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला