इज़राइली सेना ने गाज़ा शहर के सभी निवासियों को तुरंत चले जाने का आदेश दिया है क्योंकि वह इस क्षेत्र में अत्यधिक बल के साथ कार्रवाई करने की योजना बना रही है। आईडीएफ (इज़राइल रक्षा बल) के अरबी भाषा के प्रवक्ता ने गाज़ा शहर के सभी इलाकों में मौजूद लोगों से मानवीय क्षेत्र में स्थानांतरित होने का आग्रह किया है। यह घटनाक्रम इज़राइल के सुरक्षा मंत्रिमंडल द्वारा पिछले महीने इस क्षेत्र के सबसे अधिक आबादी वाले शहर पर नियंत्रण करने की एक विवादास्पद योजना पर लिए गए निर्णय के बाद आया है।
कई विश्व नेताओं ने इस योजना की निंदा की है, और संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि इससे और अधिक बड़े पैमाने पर जबरन विस्थापन और अधिक मौतें होंगी।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कल गाज़ा शहर के निवासियों को तुरंत वहाँ से चले जाने की चेतावनी दी। इससे कुछ ही घंटे पहले इज़राइल ने हवाई हमले तेज़ करने की घोषणा की थी। इज़राइली प्रधानमंत्री ने कहा कि सेनाएँ अब ज़मीनी युद्धाभ्यास के लिए गाज़ा शहर में संगठित और एकत्रित हो रही हैं।