मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 31, 2025 4:44 अपराह्न

printer

इस्राइली-सेना ने राफाह के अधिकतर स्‍थानों को सम्मिलित करते हुए व्यापक-निकासी आदेश जारी किए

इस्राइली सेना ने आज राफाह के अधिकतर स्‍थानों को सम्मिलित करते हुए व्यापक निकासी आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश इस बात का संकेत है कि इस्राइल बहुत जल्‍द गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर में एक अन्‍य बड़ा जमीनी अभियान शुरू कर सकता है।

 

सेना ने फलिस्‍तीनियों को समुद्र तट के किनारे फैले गंदे तम्बू शिविरों के एक समूह, मुवासी की तरफ जाने का आदेश दिया है। यह आदेश ईद-उल-फित्र के दौरान आया है।

 

    इस बीच, स्‍थानीय मीडिया ने खबर दी है कि  ईद-उल-फित्र के पहले दिन गाजा में बच्‍चों सहित लगभग 64 लोग मारे गए हैं। कल तड़के राफाह और खान युनिस के दक्षिणी शहरों में लगभग 35 लोग मारे गए हैं।