इस्राइली सेना ने यमन के होदेइदाह बंदरगाह पर ठिकानों पर हमला किया है। इन ठिकानों का इस्तेमाल हौसी विद्रोही सैन्य उद्देश्यों के लिए कर रहे थे। इस्राइल सेना के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस हमले का लक्ष्य आतंकवादी हौसी शासन से संबंधित बुनियादी ढाँचा था।
इस बंदरगाह का इस्तेमाल पहले ईरान से हौसियों तक युद्ध सामग्री पहुंचाने के लिए किया जाता था। बाद में इसका इस्तेमाल इस्राइल और उसके सहयोगियों पर हमलों के लिए किया जाता था।
इस्राइली सेना ने मध्य गाजा में दीर अल-बला पर ज़मीनी और हवाई हमला किया है। यह 21 महीने पहले हमास के साथ संघर्ष शुरू होने के बाद से शहर में पहला ज़मीनी अभियान है।