ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा है कि तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिए की हत्या का बदला इस्राइल से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस हत्या का बदला लेना ईरान का कर्तव्य है। ईरान ने हानिए के सम्मान में तीन दिन के शोक की घोषणा की है।
हमास के राजनीतिक प्रमुख हानिए की आज तेहरान में हत्या कर दी गई। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने कहा है कि हानिए और उनके एक अंगरक्षक की हत्या राजधानी तेहरान स्थित उनके आवास पर की गई। हानिए कल ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए तेहरान में थे।