मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 18, 2024 1:05 अपराह्न

printer

इस्राइल: आज तेल अवीव जाएंगे अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन गाजा में युद्ध विराम के प्रयासों को तेज करने के लिए आज इस्राइल में तेल अवीव जाएंगे। पिछले साल अक्टूबर में इस्राइल पर हमास के आतंकवादी हमले के बाद श्री ब्लिंकन की पश्चिम एशिया की यह नौंवी यात्रा है। वे काहिरा में होने वाली इस्राइल और हमास के बीच अप्रत्‍यक्ष शांति वार्ता पर नजर रखेंगे। बृहस्पतिवार और शुक्रवार को दोहा में हुई शांति वार्ता के संघर्ष विराम की उम्‍मीदें बढ़ गई हैं।

इस्राइली अधिकारियों के अनुसार श्री ब्लिंकन इस्राइल के राष्‍ट्रपति इसाक हरजोग, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआवे गैलेंट से भी मुलाकात करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि अमरीकी विदेश मंत्री मोसाद के निदेशक डेविड बर्निया और शिन बेट के प्रमुख से भी मिलेंगे। ये लोग दोहा में हुई शांति वार्ता में अप्रत्यक्ष रूप से शामिल थे।