मार्च 2, 2025 8:23 अपराह्न

printer

इज़राइल ने मौजूदा युद्धविराम को अस्थायी रूप से बढ़ाने के अमरीकी प्रस्ताव का समर्थन किया

इज़राइल ने आज कहा कि उसने गाजा में सभी मानवीय सहायता के प्रवेश को तब तक रोक दिया है जब तक कि हमास युद्धविराम समझौते के अमरीका समर्थित विस्तार पर सहमत नहीं हो जाता। समझौते का पहला चरण कल समाप्त हो गया। इज़राइल ने कहा है कि उसने इस्लाम के पवित्र महीने रमज़ान और यहूदी अवकाश फसह के दौरान वर्तमान युद्धविराम को अस्थायी रूप से बढ़ाने के अमरीकी प्रस्ताव का समर्थन किया है।

 

प्रस्ताव में गाजा में बंधक बनाए गए आधे लोगों को समझौते के दूसरे चरण के शुरू होने के दिन रिहा करने की बात कही गई है। इस्राइल ने हमास द्वारा अमरीकी प्रस्ताव को नामंजूर किये जाने की स्थिति में “अतिरिक्त परिणाम” की चेतावनी दी है।

 

    दूसरी ओर, हमास ने इज़राइल पर मौजूदा युद्धविराम समझौते को असफल बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। हमास ने कहा है कि सहायता पर रोक लगाने का इज़राइल का निर्णय जनवरी में हुए संघर्ष विराम पर एक ज़बरदस्त हमला है।