इजराइल ने दो इजराइली रक्षा प्रौद्योगिकी कम्पनियों राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम और एल्बिट सिस्टम के साथ 537 मिलियन अमरीकी डॉलर लागत के एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य इजराइल के लेजर रक्षा तंत्र को विकसित करना है।
इजराइल के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस समझौते से इजराइल की आयरन बीम लेजर अवरोधन प्रणाली के उत्पादन में बढ़ोतरी आएगी। इसके एक वर्ष के भीतर इजराइली रक्षा तंत्र के साथ एकीकृत होने की संभावना है। आयरन बीम प्रणाली का विकास रॉकेट, मोर्टार, ड्रोन और मिसाइल सहित विभिन्न प्रकार के जमीनी खतरों से निपटने के लिए किया गया है।