मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

हमास के साथ इस्राइल के युद्ध को समाप्त करने के एक अन्य प्रयास में इस्राइल ने एक प्रतिनिधिमंडल आज रोम भेजा

 

हमास के साथ इस्राइल के युद्ध को समाप्त करने के एक अन्य प्रयास में इस्राइल ने मोसाद के निदेशक डेविड बार्निया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को कतर, मिस्र और अमरीकी मध्यस्थों के साथ बैठक करने के लिए आज रोम भेजा है। इस्राइली सरकार के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। यह  प्रतिनिधिमंडल गजा पट्टी में संघर्ष विराम लागू करने और फलीस्तीनी कब्जे में बंधक बनाए गए 100 से अधिक लोगों की रिहाई पर ध्यान केंद्रित करेगा। इस बैठक में अमरीकी केंद्रीय खुफिया एजेंसी के निदेशक विलियम बर्न्स, कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल-थानी तथा मिस्र के खुफिया प्रमुख अब्बास कामेल उपस्थित रहेंगे।

 

लगभग 10 महीने से जारी इस लंबे युद्ध को समाप्त करने के लिए यह ताजा वार्ता है।

 

शनिवार को अमरीका को दिए गए एक नवीनतम प्रस्ताव में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने नई मांगो को शामिल करते हुए अपनी स्थिति सख्त कर ली है। इसमें गजा-मिस्र सीमा से सटे एक क्षेत्र पर इस्राइली नियंत्रण को बनाए रखने और दक्षिणी गजा से उत्तरी गजा में आतंकवादियों और हथियारों के स्थानान्तरण संबंधी एक तंत्र की शुरूआत शामिल है।