इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वह गाज़ा से मृत बंधकों के शव वापिस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि देश आतंक के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ना जारी रखेगा। नेतन्याहू ने कल यरुशलम की माउंट हर्ज़ल नैशनल सिमेट्री में 7 अक्टूबर के हमले की वर्षगांठ पर आयोजित आधिकारिक स्मृति समारोह में यह बात कही।
हमास द्वारा गाज़ा युद्धविराम समझौते के अनुसार सभी मृत बंधकों के शव वापस नहीं किए जाने से इज़रायल नाराज़ है। हमास ने 28 बंधकों में से 9 के शव लौटा दिए। उसने कहा कि वह बाकी 19 शवों तक नहीं पहुँच पा रहा है। हमास की सैन्य शाखा ने बुधवार को कहा कि वह बाकी शवों की तलाश जारी रखेगी, लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत और विशेष उपकरणों की ज़रूरत होगी।
हमास ने सोमवार को लगभग 1900 फ़िलिस्तीनियों के बदले सभी 20 जीवित इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया।