जुलाई 7, 2025 10:22 पूर्वाह्न

printer

इस्राइल ने यमन के लाल सागर बंदरगाहों पर किए हवाई हमले

इस्राइल ने कल देर रात यमन के पश्चिमी होदेइदाह प्रांत में लाल सागर बंदरगाहों पर लगातार कई हवाई हमले किए। इस्राइली सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तत्काल निकासी की चेतावनी जारी करने के कुछ ही मिनट बाद ये हमले किए।

 

इस्राइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने बताया कि हमलों में हूती विद्रोहियों के गढ़ों को निशाना बनाया गया जिसमें होदेइदाह, अस सालिफ़ और रास ईसा के बंदरगाह, रास कातिब पावर स्टेशन और गैलेक्सी लीडर जहाज शामिल है जिसे नवंबर 2023 में हूतियों ने जब्त कर लिया था।

 

इस्राइली सेना ने कहा कि इन बंदरगाहों का इस्तेमाल हूती आतंकवादी ईरान से हथियार मंगाने के लिए करते है। हाल के महीनों में इस्राइल ने यमन में प्रमुख बंदरगाहों और बुनियादी ढांचे पर कई हमले किए हैं। हूती विद्रोहियों का भी इस्राइल की ओर मिसाइलें दागना जारी है।