इस्राइल, ईरान और उसके सहयोगियों से संभावित हमले को देखते हुए हाई अलर्ट पर है। हाल में हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनिया और वरिष्ठ हिजबुल्लाह अधिकारी फुआद शुक्र के मारे जाने के मद्देनजर ये कदम उठाया जा रहा है।
इस बीच, तनाव कम करने के लिए कूटनीतिक प्रयास जारी हैं। जॉर्डन के विदेश मंत्री एैमन सफादी और ईरान के उप विदेश मंत्री अली बघेरी कानी ने कल क्षेत्र में तनाव कम करने के तरीके तलाशने के लिए विचार-विमर्श किया। जॉर्डन के विदेश मंत्री ने कहा कि जो भी हमारे हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करेगा हम उसका मुकाबला करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जॉर्डन युद्ध का मैदान नहीं बनेगा।