इस्राइल और हमास के बीच कतर में संघर्ष विराम वार्ता का पहला दौर, बिना किसी समझौते के समाप्त हो गया है। फलीस्तीनी सूत्रों ने यह जानकारी दी। कतर के दोहा में हुई वार्ता का उद्देश्य संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई पर किसी कारगर समझौते तक पहुचना था।
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू के वॉशिंगटन रवाना होने से ठीक पहले संघर्ष विराम पर बातचीत फिर शुरु हुई थी। रवाना होने से पहले श्री नेतन्याहू ने बताया कि इस्राइली वार्ताकारों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि संघर्ष विराम समझौता इस्राइल को स्वीकृत शर्तों पर होना चाहिए।
प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति के साथ उनकी बातचीत से अधिक बंधकों की रिहाई और गजा में संघर्ष रोकने के समझौते तक पहुंचने में मदद मिलेगी। श्री नेतन्याहू ने कहा कि उनका लक्ष्य बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करना और इस्राइल के लिए हमास का खतरा खत्म करना है।
पिछले सप्ताह हमास ने कहा था कि उसने अमरीका समर्थित संघर्ष विराम प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख व्यक्त किया है। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रम्प का बयान आया था कि इस्राइल साठ दिन के संघर्ष विराम को अंतिम रूप देने पर सहमत हो गया है।