मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 4, 2024 3:56 अपराह्न

printer

इज़राइल ने बीते 24 घंटे में लेबनान पर कई हमले किए, इन हमलों में 37 लोग मारे गए और 151 घायल हैं

इज़राइल ने बीते 24 घंटे में लेबनान पर कई हमले किए हैं। लेबनान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि इन हमलों में 37 लोग मारे गए हैं और 151 घायल हुए हैं।

इज़राइली सेना के प्रवक्‍ता ने हमलों का बचाव करते हुए हिजबुल्लाह पर लेबनान में सैन्य उपकरणों के परिवहन के लिए क्रॉसिंग को पार करने का आरोप लगाया है। हालांकि इन दावों के लिए कोई सबूत नहीं पेश किया गया है।

उधर, लेबनान के सीधे संघर्ष में उतरने से घटनाक्रम में एक नया मोड़ आ चुका है और लेबनान के सैन्य बलों तथा इजरायली सैनिकों के मध्‍य हुए संघर्ष में लेबनान के दो सैनिक मारे गए हैं।

इस बीच, लेबनान के सरकारी मीडिया के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक़ची आज बेरूत पहुंचे। ईरान के विदेश मंत्री का लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती और संसद के स्‍पीकर नबीह बेरी से मिलने का कार्यक्रम है।