नवम्बर 20, 2025 6:48 अपराह्न | armssmugglingnetwork | Israel

printer

इस्राइल ने पांच सैनिकों सहित उत्तरी क्षेत्र के महत्‍वपूर्ण हथियार तस्‍करी नेटवर्क का खुलासा किया

इस्राइल ने पांच सैनिकों सहित  उत्तरी क्षेत्र के कई निवासियों वाले एक महत्‍वपूर्ण हथियार तस्‍करी नेटवर्क का खुलासा किया है। इस्राइल की सुरक्षा एजेंसी शिन बेट, इस्राइली रक्षाबल और इस्राइल पुलिस के अनुसार  संदिग्‍ध लगातार सीरिया से लाए गए हथियारों को इस्राइल भेज रहे थे और उन्‍हें उत्तरी क्षेत्र के अपराधी तत्‍वों को सौंप रहे थे। तस्‍करी से लाए गए हथियारों में विस्‍फोटक, मिसाइल, एसॉल्‍ट राइफल और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद शामिल हैं।