मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 2, 2024 7:17 अपराह्न

printer

इस्राइल ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरेस के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया

इस्राइल ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरेस के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। विदेश मंत्री इस्राइल कात्‍ज़ ने कहा कि ईरान के साथ हाल के तनाव के बाद यह फैसला किया गया है। बुधवार को इस्राइल ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरेस को अवांछित व्‍यक्ति घोषित किया था। उसका कहना है कि इस्राइल पर ईरान के हाल के मिसाइल हमले की श्री गुतेरेस ने मुखर निंदा नहीं की। विदेश मंत्री ने कहा कि जो इस्राइल पर ईरान के हमले की स्‍पष्‍ट निंदा नहीं कर सकते उन्‍हें इस्राइल में आने का कोई अधिकार नहीं है। उन्‍होंने श्री गुतेरेस की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि वे उन गुटों का समर्थन करते हैं जिन्‍हें इस्राइल शत्रु मानता है। विदेश मंत्री ने दावा किया कि संयुक्‍त राष्‍ट्र के ऐतिहासिक संदर्भ में श्री गुतेरेस के कार्य और बयानों को नकारात्‍मक माना जाएगा।

 

मंगलवार रात इस्राइल पर ईरान के मिसाइल हमले के बाद इस्राइल ने यह फैसला किया है। हमले के बाद जारी बयान में श्री गुतेरेस ने संघर्ष के मध्‍य पूर्व में विस्‍तार पर चिंता प्रकट की थी। उन्‍होंने क्षेत्र में एक के बाद एक बढते तनाव के प्रारूप पर चिंता प्रकट की थी। इस्राइल के इस कदम को देश और संयुक्‍त राष्‍ट्र के बीच कूटनीतिक तनाव, विशेषरूप से क्षेत्र में जारी संघर्ष से निपटने के अंतरराष्‍ट्रीय प्रयासों के जटिल होने की आशंका के रूप में देखा जा रहा है।