मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 23, 2025 8:52 अपराह्न

printer

इस्राइल ने अपने कब्‍जे वाले वेस्‍ट बैंक में टैंक भेजकर सैन्‍य अभियान तेज करने और फलस्‍तीनियों द्वारा खाली किये गये क्षेत्र में सेना रखने की घोषणा की

इस्राइल ने अपने कब्‍जे वाले वेस्‍ट बैंक में टैंक भेजकर सैन्‍य अभियान तेज करने और फलस्‍तीनियों द्वारा खाली किये गये क्षेत्र में सेना रखने की घोषणा की है। इससे हजारों फलस्‍तीनी लोगों को अपने घरों की ओर वापसी करने से रोका जा सकेगा।

 

    इस्राइली रक्षा मंत्री इस्राइल कटज् ने आज कहा कि उन्‍होंने वेस्‍ट बैंक के कुछ शरणार्थी शिविरों में सेना को बने रहने के निर्देश दिये हैं। सेना को निवासियों को वापसी की अनुमति नहीं देने को कहा गया है।