गजा संघर्ष की तीव्रता को कम करने के उद्देश्य से चल रहे संघर्ष विराम समझौते के हिस्से के रूप में आज इस्राइल और हमास तीसरी बार बंधक कैदियों की अदला-बदली करने जा रहे हैं।
इस अदला-बदली में गजा में बंधक बनाये गये थाईलैंड के पांच नागरिकों के अलावा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा पहचान किये गये तीन इस्राइली बंधकों की रिहाई होगी। आगामी सप्ताहांत में बंधकों की चौथी अदला-बदली होने की खबर है।
19 जनवरी से प्रभावी इस संघर्ष विराम के अतंर्गत 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के दौरान बंधक बनाये गये इस्राइली नागरिकों को रिहा किये जाने की संभावना है।
इसके बदले इस्राइल यहां की हिरासत में कैद एक हजार नौ सौ फलिस्तीनी लोगों को रिहा करने पर सहमत हुआ है। यह समझौता इस क्षेत्र में तनाव को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।