इस्राइल और हमास गज़ा में अलग-अलग इलाकों में तीन दिन तक कार्रवाई रोकने पर सहमत हो गए हैं। यह सहमति 6 लाख 40 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक देने के लिए बनी है।
गज़ा में पोलियो से 10 महीने के एक बच्चे को लकवा मारने की खबरें आई थीं। पिछले 25 वर्षों में गजा में पोलियो का यह पहला मामला था।
विश्व स्वास्थ्य संगठन पोलियो पर नियंत्रण के लिए गजा में 90 प्रतिशत बच्चों को इसकी खुराक देने का लक्ष्य हासिल करना चाहता है। इसके लिए चौथे दिन भी दोनों पक्षों की ओर से शत्रुतापूर्ण कार्रवाई रोकने संबंधी एक समझौता तैयार रखा गया है।
इस बीच, इस्राइल के प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस अल्पविराम को संघर्ष-विराम नहीं समझा जाना चाहिए।