मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 26, 2025 8:08 अपराह्न

printer

गजा संघर्ष-विराम समझौते के पहले चरण में आए ताज़ा-गतिरोध को हल करने पर सहमत हुए इस्राइल और हमास

इस्राइल और हमास गजा संघर्ष विराम समझौते के पहले चरण में आये ताजा गतिरोध को हल करने पर सहमत हो गये हैं। मिस्र सरकार के मीडिया कार्यालय के एक बयान के अनुसार इस्राइल और हमास के बीच समझौता हो गया है जिसके अन्‍तर्गत बंधकों के अंतिम चार शवों की अदला-बदली उन 620 फलिस्तीनी कैदियों और बंदियों के बदले की जाएगी जिन्हें पिछले शनिवार को रिहा किया जाना चाहिए था।

 

    इस्राइल ने हमास द्वारा बंधकों की रिहाई के दौरान उनके साथ किए गए क्रूर व्यवहार के विरोध में उनकी रिहाई में देरी की थी और यह मांग की थी कि भविष्य में बंधकों की रिहाई के समय उनके साथ कोई भी अपमानजनक व्‍यवहार न किया जाये। हमास ने इस्राइल के इस कदम को संघर्ष विराम समझौते का गम्‍भीर उलंग्‍घन करार दिया था।

 

    इस्राइल और हमास के बीच 42 दिन का युद्ध विराम समझौता इस सप्‍ताह समाप्‍त हो रहा है।