अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि इस्राइल गजा में 60 दिन के युद्धविराम के लिए सहमत हो गया है। उन्होंने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि इससे पहले कि वहां स्थितियां और खराब हों, उसे यह समझौता स्वीकार कर लेना चाहिए।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने सात जुलाई को व्हाइट हाउस में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से होने वाली बातचीत की तैयारी से पूर्व यह घोषणा की है। वे इस्राइल सरकार और हमास पर युद्ध विराम तथा बंधकों की रिहाई के लिए समझौते का दबाव बना रहे हैं ताकि गजा में युद्ध समाप्त किया जा सके।
इस्राइल और हमास के बीच वार्ता बार-बार एक प्रमुख मुद्दे पर अटकी रही है कि क्या युद्ध विराम समझौते के तहत युद्ध समाप्त होना चाहिए। गजा में करीब 50 बंधक अभी भी बंदी हैं, जिनमें से आधे से भी कम के जीवित होने की संभावना है।