इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मुकाबले में कल पंजाब फुटबॉल क्लब ने मुंबई सिटी फुटबॉल क्लब पर 3-0 से जीत हासिल की। एज़ेकिएल विडाल, लुका माजसेन और मुशागा बाकेंगा ने शानदार गोल कर पंजाब की आसान जीत सुनिश्चित की। पंजाब ने आईएसएल में किसी बाहरी मुकाबले में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।
आज कोलकाता में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब का सामना बेंगलुरु फुटबॉल क्लब से होगा। यह मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।