पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए विश्व के नेताओं के संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास लगातार आ रहे हैं। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
श्री मोदी ने भी आज ईरान के बंदर अब्बास में हुए विस्फोट में जान गंवाने वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भी श्री मोदी को फोन किया तथा पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने हमले की कड़ी निंदा की तथा भारत के साथ एकजुटता और समर्थन व्यक्त किया।