ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने कहा है कि ईरान पर इस्राइल और अमरीका के हमलों के बाद बढ़े तनाव के बीच अमरीका के साथ वार्ता शुरू करने की कोई व्यवस्था या प्रतिबद्धता नहीं है।
ईरान की राष्ट्रीय प्रसारण एजेंसी के साथ साक्षात्कार में, अराघची ने कहा कि वार्ता फिर से शुरू करने की संभावना ईरान के राष्ट्रीय हितों की रक्षा पर निर्भर करेगी। उन्होंने अमरीका पर 2015 के परमाणु समझौते को आगे बढ़ाने और अमरिकी प्रतिबंध हटाने को लेकर पिछले दौर की वार्ता में ईरान को धोखा देने का आरोप लगाया।
ईरानी राजनयिक ने पुष्टि की, कि संसद द्वारा पारित और गार्जियन काउंसिल द्वारा अनुमोदित होने के बाद संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के साथ सहयोग निलंबित करने का कानून बाध्यकारी हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल के साथ 12-दिन के युद्ध में गंभीर नुकसान हुआ और ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के विशेषज्ञों ने इसका विस्तृत आकलन किया है।