अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता के बारे में विचार-विमर्श के लिए ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची इस सप्ताह के आखिर में रूस जाएंगे। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघई ने बताया कि अराघची मॉस्को में रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावारोव से मुलाकात करेंगे।
उन्होंने कहा कि अराघची की इस यात्रा की योजना ईरान और अमेरिका के बीच ओमान में हुई बैठक के बाद बनाई गई थी। ईरान और अमरीका के बीच परमाणु वार्ता में ओमान मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है।